मुंबई दक्षिण अंचल
================================================================
संदर्भ: सूचना क्रं. 2/2010 दिनांक 07.10.2010
विषय : सफाई कर्मचारी सह-सिपाई पद भरने के लिए आवेदन
आवेदन देने की अंतिम तिथि : 16.10.2010
बैंक की मुंबई क्षेत्र की विविध शाखाओं में सफाई कर्मचारी-सह-सिपाई पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से भर्ती के लिए सिर्फ संलग्न नमुने में प्राप्त आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
पद का नाम
- : सफाई कर्मचारी-सह-सिपाई (अधिनस्थ कर्मचारी वर्ग) -33
3. शैक्षणिक अर्हता : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो के लिए
आठवी कक्षा उत्तीर्ण एवं प्रादेशिक भाषा तथा
अंग्रेजी भाषा का कार्यसाधक ज्ञान
अ.जा/अ.ज. उम्मीदवारो के लिए
प्राथमिक स्कूल या चौथी कक्षा पास एवं
प्रादेशिक भाषा तथा अंग्रेजी का कार्यसाधक ज्ञान
4. उम्र सीमा : 30.06.2010 को – 18 वर्ष
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
26 वर्षसे अधिक न हो
उम्र में छूट : अ.जा/अ.ज. उम्मीदवारों के लिए
5 साल. लेकिन 31 वर्ष से अधिक न हो
अन्य पिछडा वर्ग के लिए 3 वर्ष यानि 29 से अधिक न हो
5. आवेदन देने की अंतिम तिथि : 16.10.2010
6. आवेदन लिफाफे के उपर सफाई कर्मचारी-सह-सिपाई इस पद के लिए आवेदन ऐसा लिखा जाना जरुरी है.
7. आवेदन भेजने का पता : पोस्ट बॉक्स नं. 238
मुंबई जी.पी.ओ.
मुंबई 400 001
उम्मीदवारो को इस आवेदन के साथ स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र एवं जाति प्रमाणपत्र की साक्ष्यांकित प्रतिलिपियां संलग्न करना आवश्यक है, अन्यथा आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएंगे. अन्य नियम एवं शर्ते सरकार के आरक्षण नियमानुसार है. Vacancy Details :- Click here
Sarkari Naukri, Indian Government Jobs, PSU Jobs, Bank Jobs
For HOT Govt. Jobs Submit your resume!!
Sarkari Naukri, Indian Government Jobs, PSU Jobs, Bank Jobs

0 comments:
Post a Comment